आज होने वाले भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर राजधानी देहरादून में अलर्ट जारी कर दिया गया है !!
अक्सर भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान हुड़दंग होने की संभावनाएं अधिक रहती है जिसको लेकर उपमहानिरीक्षक / एसएसपी देहरादून जन्मजेय खंडूरी ने अलर्ट जारी किया है
देहरादून के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-
अपने सर्कल में मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं !!
पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही संवेदनशील रहता
– जन्मेजय खंडूरी, डीआईजी / एसएसपी, देहरादून
है जिसको देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों से अपने
अपने इलाके में गश्त करने के साथ ही निगरानी
करने के निर्देश भी दिए गए हैं जिसे कोई हुड़दंग ना
कर सके
Editor