उत्तराखंड की 3 राज्यसभा सीटों में एक सीट का कार्यकाल जल्द खत्म होने जा रहा है। इस सीट से मौजूदा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 6 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है !!
आपको बता दें कि प्रदीप टम्टा कॉंग्रेस पृष्ठभूमि से आते हैं और उनके कार्यकाल खत्म होने से पूर्व ही नए सांसद का चयन होना है !!
वंही भाजपा ने राज्यसभा की सीट के उम्मीदवार के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ ही दिनों बाद शीर्ष नेतृत्व इसका फैसला कर लेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि उत्तराखंड की राज्यसभा की रिक्त सीट के संदर्भ में पैनल बनाया जा रहा है इसके लिए दो दिनों से बैठकर चल रही है। हम पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे और वहां से घोषणा होगी। केंद्रीय नेतृत्व इस संदर्भ में निर्णय लेगा कि किसे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाए।
वंही विशिष्ट सूत्र बताते हैं कि इस बार भाजपा का केंद्रीय हाईकमान मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए किसी केंद्रीय मंत्री या किसी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी को उत्तराखंड से राज्यसभा भेज सकता है !!
आपको बता दें कि अगले कुछ माह में कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों व वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी का राज्यसभा कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और चिंताजनक बात यह है कि इन सदस्यों में से कुछ की राज्यसभा सीट पर इस बार अन्य पार्टियों का दबदबा रहेगा क्योंकि राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड सहित अन्य राज्यों में भाजपा विधानसभा चुनाव नही जीत पायी है
अगर बात की जाए उत्तराखंड से संभावित चेहरों की तोह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, चंपावत से निवर्तमान विधायक कैलाश गहलोत व पूर्व सांसद बलराज पासी भी राज्यसभा के लिए प्रबल दावेदार हैं !!
Editor