अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर MDDA का महाअभियान !!

अवैध निर्माण पर लंबे समय बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के तेवर तल्ख दिख रहे हैं।

हर दिन किसी न किसी अवैध निर्माण या प्लाटिंग पर जेसीबी का पंजा चलता नजर आ रहा है !!

पिछले एक सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण व अवैध निर्माण की सिललिंग हुई है !!

आपको बता दें कि MDDA ने पिछले एक सप्ताह में देहरादून के विभिन्न स्थानों पर कुल 150 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है !!

अगर बात की जाए अवैध निर्माण की तोह MDDA ने पिछले एक सप्ताह में देहरादून के विभिन्न स्थानों पर कुल 40 दुकानों व 3 भवनों को भी सील किया है !!

वंही MDDA के उपाध्यक्ष बीके संत ने निर्देश जारी किए हैं कि अवैध निर्माण के लंबित प्रकरणों पर सुनवाई तेज की जाए। जिसमें कंपाउंडिंग नहीं की जा रही है या कंपाउंडिंग संभव नहीं, उन्हें शीघ्र सील किया जाए।

MDDA के एक अभियंता ने DOON MIRROR को बताया है कि अगले 2 से 3 सप्ताह में यह महाभियान और तेज गति लेगा व इसकी जद में कई अवैध प्लाटिंग व कई अवैध निर्माण आएंगे !!