देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामले देख फिरसे शुरू हुई बिना मास्क पर चालानी कार्यवाही !!

जनपद देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले देख जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है कि शहर में बिना मास्क निकलने वालों से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाए।

दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कुल 3 लोगों
में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत दून स्कूल का एक छात्र भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी चिहिनत करना शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि सुनिश्चित कराया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने पाए।

भीड़भाड़ भरे बाजारों के साथ चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जांच की जाए। यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों का चालान किया जाए।