शासन ने किए 2 PCS अधिकारियों के तबादले
देहरादून स्मार्ट सिटी में ACEO पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह राणा को चढ़ाया गया पहाड़ !!
राणा को दी गयी ADM रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी
बता दें कि श्याम सिंह राणा से रिवेन्यू बोर्ड के स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी भी वापस ली गई है, इस तबादले को शासकीय अधिकारी स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली से जोड़कर देख रहे हैं।
ADM रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात बीर सिंह बुधियाल को नगर निगम देहरादून (AMNA) भेजा गया है, सूत्र बताते हैं कि केदारनाथ में बेहतर डयूटी व अच्छी व्यवस्ता के उपरांत उन्हें देहरादून उतारा गया है।
Editor