आज से शहर में युद्ध स्तर पर शुरू होगी रात्रि चेकिंग, मलखानों में धूल फांक रहे एल्कोमीटर बाहर निकाले गए !!

कोविड काल में पुलिस के मालखानों में जमा हुए एल्कोमीटर निकल आए हैं। रात में जिले में 23 स्थानों पर बैरियर बनाकर अन्य स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए इनके जरिए चेकिंग कर रही है। लंबे समय बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई तो, इसमें काफी वाहन चालक पकड़े भी जा रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह खुद रा चेकिंग की समीक्षा कर रहे हैं।

रात में लोग नशे में धुत होकर सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना ज्यादा रहती है। कोविड कॉल से पहले पुलिस ने एल्कोमीटर के जरिए चेकिंग शुरू की थी। इनके जरिए वाहन चालक की कुछ सेकेंड के भीतर जांच हो जाती है कि वह शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा है। एल्कोमीटर के न होने पर वाहन चालक की नशे में होने की जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाना होता है। कोविड कॉल में संक्रमण का खतरा बढ़ा तो इनके उपयोग पर रोक लगा दी गई थी। यह एल्कोमीटर अब फिर से निकले गए हैं। इनके जरिए अब पूरे जिले में रात दस बजे से तड़के तक चेकिंग की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बीते रविवार रात जिला पुलिस की बैठक लेकर इन एल्कोमीटर का उपयोग करने का निर्देश दिया है। वहीं उन्होंने जिले की बार्डर सीमाओं पर PAC तैनात करने का भी निर्देश दिया है।