उत्तरांचल विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आयी आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह जोशी के वसंत विहार स्थित आवास पर आमद की।इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
चार कारों में आये आयकर विभाग के अधिकारी कई घण्टे तक दस्तावेज खंगालते रहे। आयकर टीम ने इनकम टैक्स चोरी से जुड़े कागजात अपने कब्जे में लिए। कुछ घण्टे बाद एक कार किसी अन्य ठिकाने की ओर चल दी। अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट के एक फ्लैट में भी आयकर टीम ने छापेमारी की।
Editor