फ्लैट के नाम पर 33.20 लाख की ठगी में सिक्का किमाया ग्रीन कंपनी के एमडी पर मुकदमा !!

दून निवासी एक महिला से फ्लैट दिलाने के नाम पर 33.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

राजपुर थाना पुलिस के अनुसार, विनीता वार्ष्णेय निवासी किरसाली सहस्त्रत्त्धारा रोड देहरादून ने तहरीर दी कि नौ अक्तूबर 2016 को उन्होंने सिक्का किमाया ग्रीन आईटी पार्क देहरादून में फ्लैट बुक कराया था। करीब 84 लाख रुपये में सौदा तय किया गया। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर 2016 को उन्होंने कंपनी को पांच लाख रुपये चैक के माध्यम से भुगतान किया। इसके बाद उनसे तीन लाख रुपये और मांगे गए। जो उन्होंने सात नवंबर 2016 को दिए। आरोप है कि इसके बाद उनसे लगातार रुपयों की डिमांड की गई और धीरे-धीरे कुल 33 लाख बीस हजार रुपये लिए गए। आरोप है कि जब उनके पति ने फ्लैट के बाबत कंपनी से बात की तो कर्मचारी टालमटोल करने लगे। कुछ न कुछ बहाना बनाकर फ्लैट देने की तिथि को आगे बढ़ाया गया। आरोप है कि बाद में उन्हें धमकी दी जाने लगी। न हीं उन्हें फ्लैट दिया गया और न ही जमा की गई रकम लौटाई गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरविंदर सिंह सिक्का, सीआरएम हैड आनंद झा एवं अतुल सिंह, सेल्स हैड बृजेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।