5400 ग्रेड पे लेने वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की तैयारी !!

5400 रुपये ग्रेड पे पाने वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा मिल सकता है। शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वित्त और कार्मिक विभाग के साथ बैठक की जाएगी। इसमें 5400 रुपये ग्रेड पे पाने वाले शिक्षकों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने का हल निकाला जाएगा।

5400 ग्रेड पे पर राजपत्रित अधिकारी का दर्जा शिक्षक पिछले कई साल से मांग रहे हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली का कहना है कि सरकार हर साल बोनस घोषित करती है। इसमें 4800 रुपये ग्रेड से अधिक पाने वाले कार्मिकों को बोनस का लाभ नहीं मिलता। इस ग्रेड पे से अधिक वालों को अधिकारी माना जाता है। ऐसे में जो शिक्षक 5400 ग्रेड पे पर आ चुके हैं, उन्हें राजपत्रित अधिकारी के दर्जे के हकदार स्वयं ही हो जाते हैं। इसकी वजह से कोई वित्तीय भार भी सरकार नहीं पड़ेगा।