MDDA की लोगों को चेतावनी, बिना पड़ताल नहीं खरीदें प्लॉट !!

जनपद देहरादून के गुजराड़ा में अवैध तरीके से प्लॉटिंग चल रही है। वहां पहाड़ खोदकर और पेड़ काटकर जमीनें समतल की जा रही हैं। इसके बाद खसरा नंबर बदलकर प्लाट बेचे जा रहे हैं। लेकिन एमडीडीए ने वहां प्लाट खरीदने से लोगों सावधान किया है। वहां बाकायदा बोर्ड लगाकर जानकारी दी गई है ये प्लॉटिंग बिना नक्शे पास किए हो रही है।

एमडीडीए की ओर से वहां बोर्ड लगाकर ये भी कहा गया है कि खरीदने से पहले लोग प्लॉटिंग की जानकारी एमडीडीए से ले लें। उसके बाद ही प्लाट खरीदें। यहां प्लॉटिंग को लेकर जिला प्रशासन व वन विभाग की भी जांच चल रही है। तहसीलदार ने बिना अनुमति पहाड़ खोदने और जमीन का चिन्हीकरण किए बिना की गई प्लॉटिंग पर कार्रवाई के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भी भेज दी है। वहीं वन विभाग पहाड बिना अनुमति पहाड़ खोदकर और पेड़ काटकर प्लॉटिंग पर मुकदमा दर्ज कर चुका है।

वहां रजिस्ट्री की जमीन की सुरक्षा के लिए पुश्ते व दीवारें बनाने के नाम पर वन, ग्राम पंचायत व राजस्व की कई हेक्टेयर जमीनों पर अवैध कब्जे कर रहे थे। पुश्ते और सुरक्षा दीवार बनाने के नाम पर कर रहे हैं।