जनपद देहरादून में शराब की दुकानों का आज कल हाल यूं है कि कहीं कहीं शराब ठेकों के बाहर खुल्ले में लोग शराब पी रहे हैं व कहीं कहीं शराब खरीदने आये लोगों के वाहनों से सड़क पर जाम लग रहा है !!
अक्सर ऐसी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर चालानी कार्यवाही तोह जरूर करती है लेकिन पुलिस के वापिस चले जाने व गैरहाजिरी में स्थिति जस की तस बनी रहती है !!
जहां एक तरफ देहरादून के सभी बड़ी दुकानों, शोरूम व संस्थानों ने पार्किंग हेतु अपने अपने प्राइवेट गॉर्ड रखे हैं वंही इन दुकानों व शोरूम से भी अधिक बड़ा व्यापार करने वाले यह शराब के व्यापारियों ने पार्किंग हेतु कोई व्यवस्था नही की हुई है।
देहरादून – हरिद्वार हाईवे पर शास्त्रीनगर, मियांवाला, आदि छेत्र में शराब के ठेकों के कारण अक्सर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसका खामियाजा सड़क पर चल रहे आम लोगों को भुगतना पड़ता है।
आज कल आलम यह है कि शराबियों ने ठेकों के बाहर ही जाम छलकाने शुरू कर दिए हैं न तोह इन्हें पुलिस का डर है और न ही देहरादून की सामाजिक छवि की चिंता है !!
खैर अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या आबकारी विभाग व प्रशासन ऐसे शराब ठेकों व असामाजिक तत्वों पर कोई बड़ी कार्यवाही करेगा या फिर स्थिति ऐसे ही बरकरार रहेगी !!
Editor