DOON MIRROR की खबर का असर, ट्रैफिक जाम लगाने वाले नीले सवारी वाहनों पर हुई बड़ी कार्यवाही

शहर के अन्दर सवारी वाहनों की मनमानी अब पड़ेगी भारी !!

शहर के अन्दर विभिन्न सवारी वाहन जैसे सिटी बस /विक्रम / ऑटो / मैजिक / ई- रिक्शा आदि द्वारा मार्गों पर कहीं भी रूक-रूक कर सवारियों को बैठाने व उतारने से ट्रैफिक का चलता फ्लो बाधित होता रहता है।

आपके अपने DOON MIRROR ने कुछ दिन पहले ही इस विषय पर खबर भी चलाई थी, जिसका सीधा असर आज कल हो रही कार्यवाही में देखा जा सकता है !!

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तथा सुगम बनाएं रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के निर्देशन में शहर के अन्दर इन सवारी वाहनों के निर्धारित स्टॉपेज के अलावा अन्यत्र खड़े पाये जाने के विरूद्ध क्लैम्प की कार्यवाही किये जाने हेतु सभी यातायात /सीपीयू के चालानकर्ताओं को निर्देशित किया गया !!

यातायात पुलिस द्वारा शहर अन्तर्गत कुल 14 सिटी बस व 55 विक्रम /ऑटो / ई- रिक्शा वाहनों के इस प्रकार खड़े पाये जाने पर उन पर क्लेम्प की कार्यवाही की गई।