भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में 11 जून को आयोजित परेड कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। यह यातायात प्लान सुबह पांच से दोपहर दो बजे तक लागू रहेगा।
प्लान के मुताबिक परेड के दौरान बल्लूपुर एवं प्रेमनगर की ओर से IMA की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। IMA की तरफ जीरो जोन रहेगा। वहीं, घंटाघर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर चौक से डायवर्ट कर शिमला बायपास रोड होते हुए विकासनगर की ओर भेजा जाएगा। जबकि प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक (मिठी बेरी चौक) से गोरखपुर चौक होते हुए शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर भेजा जाएगा।
विकासनगर की ओर से आने वाले वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाईवर्ट किया जाएगा। यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। सेलाकुई व भाऊवाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा। सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
Editor