जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार हेतु पहले से चली आ रही योजना का नया अनुबंध होने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज योजना का पुनः उद्धघाटन किया गया।
बता दें कि इस प्रकार की पहल देहरादून में एक साल पूर्व से चली आ रही है। पिछले वर्ष पूर्व एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने इस पहल की शुरुआत की थी। तबसे अबतक सुचारू रूप से देहरादून की सड़कों पर ड्रोन से निगरानी रखकर चलानी कार्यवाही की जा रह थी। बस फर्क इतना था कि तबसे अब तक उक्त कंपनी डेमो पीरियड में काम कर रही थी और अब टेंडर मिलने बाद पेड (Paid) मोड़ में कार्य सुचारू रखेगी।
जानकारी के अनुसार यह पहल सिर्फ देहरादून में ही नही बल्कि जनपद हरिद्वार व उधमसिंहनगर में भी इसी कंपनी द्वारा शुरू की गयी है। उधमसिंहनगर व हरिद्वार में यह पहल पहली बार शुरू होने के उपरांत वहां आज उद्धघाटन करवाया गया है, जिसकी देखा देखी व मीडिया पब्लिसिटी के कॉम्पटीशन में देहरादून में भी कार्यक्रम करवा दिया गया।
उक्त नए अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ई0सी0 रोड आदि क्षेत्रों की हाईटेक ड्रोनों की सहायता से लगातार निगरानी की जायेगी तथा उक्त स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्राओं व जूलूसो की नियमित मॉनिटरिंग भी उक्त ड्रोनों की सहायता से की जाएगी।
Editor