MDDA की बोर्ड बैठक हुई खत्म, इन फैसलों पर लगी मुहर !!

आज बोर्ड बैठक में कुल ४२ विषय प्रस्तुत किये गए इसके अतिरिक्त ११ अनुपूरक विषय भी प्रस्तुत किये गए ।

भू उपयोग परिवर्तन एवं शिथिलीकरण के सभी प्रकरण उच्च न्यायालय में दायर याचिका के कारण शासन को दिशा निर्देश हेतु प्रेषित करने के निर्देश दिया गए। अन्य प्रकरण जो भवन मानचित्रों से सम्बंधित थे में नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की गयी।

प्राधिकरण की डालनवाला स्थित पूर्व कार्यालय की जमीन पर भी माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों के अनुसार कार्य करते हुए नये ऑफिस के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।

महायोजना में कृषि भू-उपयोग होने किन्तु राजस्व अभिलेखों में दर्ज आबादी में एकल आवासीय भवनों की स्वीकृति के प्रकरण में ऐसे भूखंड जो ५०० मीटर के दायरे में हैं उनमे भवन अनुमति के लिए कृषि से आवासीय में भू उच्चीकरण हेतु छूट के सम्बन्ध में शासन से उचित दिशा निर्देश प्राप्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।