बेरोजगारों के लिए अहम खबर, देहरादून में इस तारीक को लगने जा रहा है रोजगार मेला !!

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। सेवायोजन विभाग की ओर से 24 मई को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां 450 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। यह रजिस्ट्रेशन बुधवार से सर्वे चौक के पास सेवायोजन कार्यालय में होंगे।

इस मेले में आठ हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक वेतन वाले पदों पर भर्ती की जाएगी। इस मेले में हरिद्वार और देहरादून की 25 से 30 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

पंजीकरण के लिए मूल शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, सेवायोजन का पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो के साथ पहचान पत्र लाना जरूरी होगा। इस मेले में महिंद्रा, एकम्स कंपनी, अंबर, रॉकमैन के अलावा सिनर्जी, कैंप-108, एचडीएफसी, बार्बेक्यू नेशन समेत कई कंपनियां पहुंच रही हैं।

रोजगार मेले में दसवीं से लेकर बीएससी, एमएससी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, इंटर, बीए, बीबीए समेत कई परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।