देहरादून पुलिस का महाअभियान हुआ शुरू, मॉडिफाइड साइलेंसर व मॉडिफाइड नम्बर प्लेट लगे वाहन होंगे सीज !!

वाहनों पर गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों को देहरादून पुलिस नहीं बख्शेगी। खासकर, दोपहिया वाहनों पर पुलिस का फोकस रहेगा। इसे लेकर जल्द पूरे जिले में पुलिस अभियान चलाने जा रही है। इस दौरान वाहन का चालान करने से लेकर सीज करने तक की कार्रवाई होगी।

देहरादून में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनके वाहनों पर आगे और पीछे दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं लगी होती। कुछ पर नंबर प्लेट लगी होने के बावजूद नंबर ठीक नहीं होते तो कई बार प्लेट का डिज़ाइन ऐसा होता है कि नंबर पढ़ना मुश्किल हो जाता है। इसलिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

आपको बता दें कि मोडिफाई या रेट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने वाले वाहन तेज या पटाखे की आवाजें निकालकर आसपास के वाहन चालकों को परेशान करते हैं। इससे सड़क पर चल रहे दोपहिया वाहन चालक कई बार अचानक डर या हड़बड़ा जाते हैं। इससे उनका संतुलन बिगड़ जाता है। इससे वाहन गिरने या दूसरे से टकराकर हादसे की आशंका बनी रहती है।

मोटर व्हीकल ऐक्ट में बाइक या स्कूटर पर कंपनी की ओर से दिए गए साइलेंसर के अलावा दूसरा लगाना या उससे छेड़छाड़ करना गैरकानूनी है।