राज्य में तेजी से बढ़ती गर्मी एवं मैदानी जनपदों में लू की आशंका के बीच राज्य के अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आम लोगों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।
स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में बढ़ती गर्मी पर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
सचिव स्वास्थ्य ने सभी डीएम और सीएमओ को अपने जिलों में गर्मी तथा हीट स्ट्रोक से संबंधित बीमारी एवं रोगों से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई कार्य योजना के अनुसार उपाय करने तथा आम लोगों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए।
सरकार की ओर से अभी अस्पतालों को पर्याप्त दवाइयां, आइवी फ्लूड, ओआरएस, आइस पैक आदि रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Editor