निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बनाई नयी पार्टी, उत्तराखंड में एक और क्षेत्रीय पार्टी का हुआ आगाज

उमेश कुमार ने उत्तराखंड जनता पार्टी नाम से अपनी पार्टी का गठन किया है। देहरादून के लार्ड वेंकटेश वेडिंग पॉइंट में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के साथ उमेश कुमार ने नई पार्टी की घोषणा की है।

उमेश कुमार के अनुसार वो उत्तराखंड में नई राजनीति का उदय करने आए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं, जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं।

हालांकि अभी पार्टी में कौन कौन शामिल होगा, इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि चुनाव जीतते ही उमेश कुमार ने नई पार्टी का आगाज कर अपनी मंशा जता दी हैं कि वो राजनीति में कुछ अलग करना चाहते हैं।