STF उत्तराखंड ने 10 महीने में साइबर ठगों से बचाई 1.7 करोड़ की धनराशि !!

विगत 10 माह में साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-1930 के माध्यम से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर 1,72,87,902 ₹ (एक करोड बहत्तर लाख सत्तासी हजार नौ सौ दो रुपये) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी ।

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर संचालित साइबर हैल्पलाइन द्वारा 17 जून 2021 से वर्तमान तक में प्राप्त कुल 5961 विभिन्न साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतो में तत्काल कार्यवाही कर पीडितो की कुल 17,287,902 (एक करोड बहत्तर लाख सत्तासी हजार नौ सौ दो रुपये ) की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी है । तथा 165 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

अजय सिंह, एस.एस.पी, एस.टी.एफ

प्रभारी एस.टी.एफ उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है, कि साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930 पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल सूचना अंकित कराये। सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो द्वारा धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है।