मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्र के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की है। आज और कल के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 11 और 12 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान दो से तीन डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है।
उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व चम्पावत जिलों में आने वाले तीन चार दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
वंही मौसम विभाग के मुताबिक, चार दिन की गर्मी के बाद 13 और 14 को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। जिससे बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिल सकती है।
Editor