देहरादून में मदिरा व CNG के दामों में भारी उछाल !!

उत्तराखंड में शराब के दामों में भी इजाफा हो गया है। एक्साइज ड्यूटी और मिनिमम गारंटी ड्यूटी (एमजीडी) बढ़ने से यह असर पड़ा है। शराब की विभिन्न कंपनियों ने आबकारी मुख्यालय को नई दरें भेज दी हैं, जबकि कुछ कंपनियों ने अभी नहीं भेजी हैं।

मीडियम ब्रांड के शौकीनों को सबसे ज्यादा झटका लगा है। राज्य में सबसे ज्यादा इन्हीं ब्रांडों की बिक्री होती है। इनमें प्रति बोतल 50 रुपये तक महंगी हुई है। स्कॉच के कुछ ब्रांडों में मामूली इजाफा हुआ है, जबकि कुछ के रेट घटे भी हैं।

वंही डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी के दामों ने भी महंगाई का झटका दिया है। शुक्रवार को दून में सीएनजी की कीमतों में एक साथ पांच रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी हुई है। दून में सीएनजी के दाम 77 रुपये से बढ़कर 82 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गए हैं।