इस बार उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों का नाम आईपीएल नीलामी की सूची में शामिल है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष उत्तराखंड के युवा क्रिकेट आईपीएल में खेलते नजर आएंगे।
आगामी 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए मेगा आक्शन आयोजित होना है। नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों की सूची जारी हो गई है। इसमें उत्तराखंड के भी चार खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आईपीएल नीलामी के लिए उत्तराखंड से 20 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन स्क्रूटनी के बाद 4 ही खिलाड़ियों को नीलामी सूची में जारी किया गया है
नीलामी के लिए चयनित खिलाड़ी –
जय बिस्टा उत्तराखंड के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। बीते दो सत्रों से जय उत्तराखंड के लिए बतौर गेस्ट प्लेयर खेल रहें हैं। जय आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं, जय बिस्टा दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के आफ ब्रेक गेंदबाज हैं।
दीक्षांशु नेगी ने 27 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था। दीक्षांशु दाएं हाथ के बल्लेबाज व मीडियम पेसर हैं। बीते वर्ष दीक्षांशु नेगी मुंबई इंडियंस के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए थे।
आकाश मधवाल ने 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी से उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया था। आकाश दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। बीते वर्ष आकाश आरसीबी के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए थे।
अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू सत्र में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से खेलते हैं। अभिमन्यु बीते वर्ष इंग्लैंड दौरे के लिए गई भारतीय टीम में अभिमन्यु का चयन हुआ था। अभिमन्यु दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं।
Editor