मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक बार फिर भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 3 व 4 फरवरी को उत्तराखंड के ऊँचले इलाकों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है !!
वंही बर्फबारी की आशंका के चलते पर्यटकों ने धनोल्टी व मसूरी में भारी मात्रा में होटल बुकिंग करानी शुरू करदी है !!
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, देहरादून समेत गढ़वाल के कुछ जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिसके बाद नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
जबकि, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में ओले तथा आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Editor