14 फरवरी – मतदान के दिन सभी तरह के कार्यालय, फैक्ट्री, संस्थान, बैंक रहेंगे बन्द !!
मुख्य सचिव एसएस संधू ने जारी करा आदेश !!
राज्य क्षेत्र में आने वाले समस्त अविरल प्रकिया वाले संस्थानों (उद्योगों) समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्योलयों /शैक्षणिक संस्थानों / अर्द्व-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों / मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत / मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है
उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक / कोषागार / उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।
Editor