चुनावी सीजन – रजनी रावत ने थामा भाजपा का दामन !!

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्यक्ष रह चुकी रजनी रावत का भाजपा परिवार में शामिल होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हृदय से स्वागत किया !!

मुख्यमंत्री धामी ने कहा रजनी रावत के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तराखण्ड में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी !!

रजनी रावत का राजनैतिक इतिहास –

● 2008 के नगर निगम चुनाव में रजनी रावत ने मेयर का चुनाव निर्दलीय लड़ा व कुल 44,294 वोट लेने में कामयाब हुई। इस चुनाव में रजनी रावत दूसरे पायदान पर रही !!

● 2013 के नगर निगम चुनाव में रजनी रावत ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट से मेयर का चुनाव लड़ा व कुल 46,689 वोट लेने में कामयाब हुई। इस चुनाव में रजनी रावत तीसरे पायदान पर रही !!

● 2018 के नगर निगम चुनाव में रजनी रावत ने आम आदमी पार्टी के टिकट से मेयर का चुनाव लड़ा व कुल 28,978 वोट लेने में कामयाब हुई। इस चुनाव में रजनी रावत तीसरे पायदान पर रही !!

● 2017 के विधानसभा चुनाव में रजनी रावत रायपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ी व कुल 7569 वोट लेने में कामयाब हुई। इस चुनाव में रजनी रावत तीसरे पायदान पर रही !!

इस लिए रजनी रावत को देहरादून की राजनीति में इतना अहम माना जाता है, रजनी रावत के भाजपा में शामिल हो जाने से भाजपा को देहरादून शहर की तीन से चार विधानसभा सीटों पर फायदा मिलेगा !!

Editor in Chief