संसद मे पेश हुआ बजट, क्रिप्टो करेंसी व देश की अपनी डिजिटल करेंसी सहित कई मुद्दों पर नए नियम !!

आज कुछ इस प्रकार संसद भवन पहुंचा बजट की प्रतियो से लदा ट्रक !!

डिजिटल करेंसी शुरू करेगा आरबीआईः वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल करेंसी को चालू करने पर विचार किया गया है। इसलिए साल 2022-23 में आरबीआई डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा। 

अब टैक्स के दायरे में आएंगी क्रिप्टोकरेंसी

क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर 30 फीसदी का टैक्स लगाया जाएगा।

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पेंशन में टैक्स पर छूट

स्टार्टअप्स को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव दिया जाएगा। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में छूट दी जाएगी।

मिडिल क्लास को इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं

आम बजट में मिडल क्लास को फिर से बड़ा झटका लगा है। इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कॉरपोरेट टैक्स को 18 पर्सेंट से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भारी सब्सिडी

देश में पेट्रोल और डीजल के आयात बिल को घटाने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बड़ा लक्ष्य रखा है. सरकार देश के 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल लोग ज्यादा से ज्यादा अपनाएं इसके लिए सरकार EV की खरीद पर FAME-2  के तहत भारी सब्सिडी भी देती है.

राज्य सरकार के कर्मचारियों को राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन स्कीम में योगदान पर 14% तक की टैक्स राहत मिलती है, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत। इसमें बदलाव करते हुए राज्य सरकार को भी 14% टैक्स राहत देने का फैसला किया है। इससे राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह एनपीएस में योगदान पर टैक्स छूट मिलेगी।

टैक्स फाइलिंग में गलती सुधारने के लिए दो साल का मौका

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर की घोषणा में कोई गलती है तो इसे दो साल में सुधारा जा सकता है। इसके लिए उसे अपना रिटर्न अपडेट करना होगा। इससे मुकदमेबाजी कम होगी। लोगों को दो साल में अपनी घोषित आय में सुधार करने की अनुमति मिलेगी