RTO की प्रवर्तन टीमें अब मैनुअल चालान नहीं करेगी। आरटीओ प्रशासन ने यह व्यवस्था समाप्त कर दी है। अब सिर्फ ई चालान होंगे। ई चालान करने में प्रवर्तन टीम को आसानी होगी। वाहन के दस्तावेज देखने की जरूरत नहीं होगी। वाहन का नंबर मशीन में डालते पूरी डिलेट सामने आ जाएगी।
देहरादून संभाग के देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर, हरिद्वार, टिहरी और उत्तरकाशी में आरटीओ की 27 टीमें हैं। अभी तक चालान की मैनुअल और ई चालान की व्यवस्था थी। लेकिन अब मैनुअल व्यवस्था पूरी तरह से बंद कर दी है। सभी टीमों को ई चालान मशीनें दे दी हैं। ई चालान करना आसान है। इसमें वाहन और डीएल के नंबर से पूरी कुंडली सामने आ जाती है।
ई-चालान से यह पता चल जाता है कि पहले कोई चालान नहीं तो नहीं हुआ। इसके साथ ही चालान होते ही वाहन ब्लैक लिस्ट की श्रेणी में आ जाता है। ई चालान को ऑनलाइन भुगता जा सकता है। चालान के दौरान ड्राइवर और मालिक की फोटो खींचने की भी सुविधा है।
Editor