जिलाधिकारी / मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज शहर की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व स्थानीय लोगों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी/मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज गांधी पार्क से रेलवे स्टेशन तक स्मार्ट सिटी लि0 के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
रविवार रात्रि से युद्धस्तर पर कार्य प्रारम्भ करते हुए 10 दिन के भीतर कार्य सीवर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए,जिस पर स्मार्ट सिटी लि0 के एक कार्मिक को प्रतिदिन माॅनिटरिंग करते हुए कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्याें में लापरवाही बरतने वालों पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही होगी। जून 2023 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिसमें से 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
गांधी रोड़ पर सीवरलाईन हेतु खोदी गई सड़क पर श्रमिक न दिखने पर जानकारी दी गई कि श्रमिक भोजन कर रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों से श्रमिकों की आने-जाने की जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क के समीप राजपुर रोड पर पानी के रिसाव को तत्काल ठीक करने के निर्देश जल संस्थान को दिए।
Editor