घोड़ों की रेस व क्रिकेट की तरह अब विधानसभा प्रत्याशियों की हार-जीत पर भी सट्टा बाजार गरम

जनदप देहरादून की 10 विधानसभा सीटों के 117 प्रत्याशियों का भाग्य EVM मशीन में बंद है। प्रत्याशियों के हार जीत को लेकर सट्टा बाजार गरमा गया है।

प्रत्याशियों के हार जीत ही नहीं बल्कि जीत के अंतर, प्रत्याशी के अपने बूथ से उसे मिलने वाले मतों पर भी लाखों का दाव लग रहा है।

मतदान के बाद अब लोगों ने आंकड़ेबाजी के आधार पर प्रत्याशियों की जीत-हार का गणित लगाना शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों की जीत-हार पर मोटी शर्तों से लेकर करोड़ों रुपये का सट्टा लग चुका है।

बता दें कि 14 फरवरी को मतदान प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 10 मार्च को EVM मशीनों में मतों की गिनती के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इसके बीच सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत के दावे कर रहे हैं। इसको लेकर सट्टा बाजार भी गरम है।  

Editor in Chief