देहरादून के नालापानी स्थित खलंगा में हजारों पेड़ों को बचाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी आज कल प्रदर्शन कर रहे हैं। पर्यावरण प्रेमियों की माने तो खलंगा वन क्षेत्र में सौंग परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए साल के पेड़ों को काटने की तैयारी है। इसके लिए पेड़ों पर निशान लगाकर नम्बर लिखे गए हैं। लेकिन अब इसका विरोध तेज हो गया है।
वंही अब वन विभाग ने भी उक्त प्रकरण पर स्तिथि स्पष्ट की है कि प्रोजेक्ट अभी प्रारंभिक स्टेज पर भी नही है, पेयजल विभाग उस स्थान पर प्रजेक्ट लगाने के लिए तैयारी जरूर कर रहा है लेकिन न ही अभी जमीन हस्तांतरण के लिए पेयजल विभाग ने प्रस्ताव भेजा है न ही पेड़ कटान की अनुमति के लिए कोई पत्राचार शुरू हुआ है। बस अभी रूटीन के अनुसार उक्त क्षेत्र के पेड़ों का सर्वे किया गया है।
विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त प्रोजेक्ट हेतु केंद्र द्वारा पेड़ों के कटान की अनुमति मिलना न के बराबर है। क्योंकि खलंगा में पेड़ों का घनित्व काफी ज्यादा है।
इस प्रकरण पर CF (कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट / वन संरक्षक) यमुना, कहकशा नसीम ने बताया कि –
Editor