प्रिकॉशन डोज़ लगवाने में न करें देरी, देहरादून बन रहा संक्रमण का हॉटस्पॉट !!

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 260 नए मरीज मिले हैं। अब राज्यभर में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। संक्रमण की दर 14 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को देहरादून में सर्वाधिक 149 नए मरीज मिले। नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, हरिद्वार में 12, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में तीन, यूएसनगर में छह, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़ में छह और चम्पावत में दो नए संक्रमित मिले।

वंही सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि सभी डीएम और सीएमओ को कोरोना जांच बढ़ाने को कह दिया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में सर्विलांस बढ़ाने को भी कहा गया। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।