IAS राजेश कुमार के बाद अब जिलाधिकारी सोनिका ने भी कसा बिल्डरों पर शिकंजा, 5 अधिकारियों पर गिराई गयी गाज !!

कुछ दिनों पूर्व देहरादून के तत्कालीन जिलाधिकारी रहे डॉ राजेश कुमार ने अवैध खनन अवैध प्लाटिंग को लेकर सख्त कार्यवाही की थी और देहरादून के दो बिल्डरों पर करीब 80 लाख रुपये का मोटा जुर्माना भी लगाया था। उस घटना के बाद अब एक बार फिर नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने डॉ आर. राजेश कुमार की उस वक्त छेड़े गए अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज एक बड़ी कार्यवाही की है।

राजपुर रोड छेत्र में अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने मौके पर जाकर स्थली निरीक्षण कर, तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 अधिकारी/ कर्मचारियों को निलंबन किया है।


मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने संबंधित स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर संबंधित अधिकारियों को तलब किया व तत्काल निर्माण कार्यों को ध्वस्तिकरण कराते हुए, प्रथम दृष्टया में लापरवाह अधिकारियों को निलंबन करने के निर्देश दिए।

वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन पर गंभीरता से निगरानी रखेंगे।