दिनांक 30.10.2021 को अमित शाह, गृहमंत्री भारत सरकार के जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत आगमन के दृष्टिगत निम्न यातायात प्लान लागू रहेगा –
वी.वी.आई.पी. के भ्रमण के दौरान निम्न स्थलों पर अल्पसमय के लिये यातायात को बैरियर लगाकर रोका / डायवर्ट किया जायेगा –
बैरियर / डायवर्ट प्वाईंट –
- जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट तिराहा ।
- भानियावाला तिराहा ।
- कारगी चोक
- पोस्ट ऑफिस तिराहा, गढ़ी कैन्ट ।
——पार्किंग व्यवस्था ——
बन्नू स्कूल कार्यक्रम में आने वाले आगन्तुक निर्धारित पार्किग स्थलों पर अपने वाहन पार्क करेंगे, जो निम्न हैं-
- परेड ग्राउण्ड ( बस पार्किंग )
– ( ई0सी0 रोड़ से आने वाली बसो हेतु ) । - कैलाश अस्पताल के निकट विशाल मैगामार्ट के पीछे ग्राउण्ड पर ( बस पार्किंग )
– ( हरिद्वार की ओर से आने वाली बसो हेतु ) । - पुराना बस अड्डा ( बस पार्किंग )
- ( चकराता / मसूरी से आने वाली बसो हेतु ) ।
- हरिद्वार बाईपास ( कारगी चौक से अजबपुर फ्लाईओवर तक वन साईड पार्किंग ( बस पार्किंग )
– ( हरिद्वार / रुडकी से आने वाली बसो हेतु - गुरुनानक महिला इण्टर कॉलेज पार्किंग ( चौपहिया वाहन पार्किंग )
- सरस्वती विद्या मन्दिर पार्किंग, नियर धौबीघाट ( चौपहिया वाहन पार्किंग )
- गुरुनानक दून वैली पार्किंग, नियर दामिनी चौक, रेसकोर्स ( दुपहिया वाहन पार्किंग )
नोट —
- वी.वी.आई.पी. के भ्रमण के दौरान विक्रम / सिटी बसों को अल्पसमय के लिये वीआपी रुट पर आने से रोका / डायवर्ट किया जायेगा ।
- कार्यक्रम में सम्मिलित होने आने वाले आगन्तुकों से अपील की जाती है कि अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें ।
- देहरादून की संभ्रान्त जनता ( वाहन स्वामी / चालक / पैदल यात्रियों ) से अनुरोध है कि वीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत अपने गन्तब्य स्थान तक पहुँचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें । साथ ही यह भी अपेक्षा की जाती है कि निजी वाहनों के प्रयोग से बचते हुए व्यवसायिक वाहनों का प्रयोग करें । यथासम्भव चौपहिया वाहनों के प्रयोग से बचते हुए दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें
- वी.वी.आई.पी. के आने व जाने के समय संबंधित रोड जीरो रहेंगे
- रैली मे आने वाली सभी बस धर्मपुर,आराघर,रेस कोर्स चौक पर सवारी उतारकर पार्किंग मे जायेगी
- आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।
Editor