पुलिसकर्मियों को 10 हज़ार की प्रोत्साहन धनराशि देने हेतु शासन ने जारी किया शासनादेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया पुलिसकर्मियों को दीपावली का बड़ा तोहफा
कोविड में किए गए सराहनीय काम के लिए प्रत्येक अराजपत्रित पुलिस कर्मी को मिलेंगे 10000 रुपये।
उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत सभी चतुर्थ श्रेणी, आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक एवं निरीक्षकों को को दी जाएगी यह प्रोत्साहन राशि !!
इस संदर्भ में शासन ने जारी की कुल 2488.80 ₹ की धनराशि !!
Editor