देहरादून के डोईवाला थाना क्षेत्र का मामला
चोरों का सरगना पुलिसकर्मी गिरफ्तार !!
पुलिस के मूवमेंट की देता था चोरों को जानकारी !!
पुलिस मूवमेंट बताने के एवज में सिपाही लेता था चोरों से चोरी का हिस्सा !!
हर चोरी में 10 से 15 हज़ार का हिस्सा देते थे चोर !!
डोईवाला बंद पड़ी फैक्ट्रियों में लगातार दिया जा रहा था चोरी की घटनाओं को अंजाम !!
सिपाही सवपनिल ऋषि सहित 04 अरेस्ट ,01 आरोपी फ़रार
सिपाही स्वप्निल ऋषि था लाल थप्पड़ चौकी में तैनात
जानकारी के मुताबिक सिपाही पर लंबे समय से थी देहरादून पुलिस के आलाधिकारीयो की नज़र !!
उपमहानिरीक्षक / एसएसपी देहरादून ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी यह जानकारी !!
Editor