जानकारी के अनुसार घटना आज 2:30 बजे के करीब की बताई जा रही है, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर का यह पेड़ अचानक ही सड़क की ओर गिर गया !!
सड़क पर चल रहे राहगीरों ने दौड़ कर बचाई अपनी जान !!

इस गिरे पेड़ की चपेट में कई वाहन व बिजली के खंबे भी आ गए हैं, जिस कारण कचहरी परिसर व आसपास के क्षेत्र की विद्युत पूर्ति भी बाधित हो गई है !!
प्रथम दृष्टि से पेड़ के गिरने की वजह उसकी कमजोर जड़े बताई जा रही है !!
पेड़ गिरने के कारण कचहरी परिसर का यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है !!




Editor in Chief