देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में फिर शामिल हुआ ग्राफिक एरा !!

ग्राफिक एरा डीम्ड विवि के लगातार तीसरी बार देश के टॉप-सौ विवि की सूची में आने पर शुक्रवार को जश्न मनाया गया। ग्राफिक एरा आईआईटी रुड़की के अलावा तीसरी बार यह गौरव पाने वाला पहला विवि भी बन गया।

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला के अनुसार, ग्राफिक एरा ने इस सत्र में 50.17 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट और एक के बाद एक नई खोजों के जरिये राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। केंद्र की एनआईआरएफ रैंकिंग ने इस पर मुहर लगा दी। ग्राफिक ऐरा 2020 और 2021 में भी 100 टॉप विवि की सूची में रहा। इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले देश के संस्थानों की सूची में ग्राफिक एरा को 64वें स्थान पर रखा गया है और मैनेजमेंट की शिक्षा देने वाले संस्थानों की सूची में वह देशभर में 65वें स्थान पर है। देर शाम दून में डॉ. घनशाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राफिक एरा के मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला के साथ ही कुलपति डॉ. संजय जसोला, डॉ. एनएन नागराजा, डॉ. जे. कुमार, मेजर जनरल ओपी सोनी मौजूद रहे।