जान हथेली पर रखकर STF के जवान तोड़ रहे हैं उत्तराखंड में अपराधियों का नेक्सस, अब पकड़ा यह इनामी डकैत !!

नामी गिरामी या हो ईनामी, उत्तराखंड एसटीएफ के भय से अपराधी कर रहे पलायन !!

पिछले वर्ष जनपद हरिद्वार के भगवानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती में वंचित दस हजार का इनामी ‘राजा’ दिल्ली से गिरफ्तार !!

अभियुक्त पर अन्य राज्यो में लूट डकैती के दर्ज है मुकदमे !!

गैंग के अन्य सदस्यों में एक एक लाख के ईनामी अपराधी भी थे शामिल जिनपर मेरठ से था ईनाम घोषित और कुछ माह पूर्व हरियाणा में हो गए थे सरेंडर !!

Editor in Chief