स्मार्ट सिटी की बस में सफर करते व यात्रियों से सुझाव लेते नजर आए जिला अधिकारी आर राजेश कुमार !!
आपको बता दें कि जबसे आर राजेश कुमार ने जिलाधिकारी का चार्ज संभाला है तबसे ही देहरादून वासी उनके काम करने के अंदाज से काफी खुश हैं !!
जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज आईएसबीटी से तहसील चौक तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बस में सफर कर जनमानस से रूबरू होते हुए सेवा को ओर अधिक सुधार करने के लिए उनके सुझाव भी प्राप्त कर रहें है
जिला प्रशासन द्वारा जनता के बीच जाने की कोशिश की जा रही है जो की सराहनीय है !!
सोशल मीडिया से लेकर हर किसी की जुबान पर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार –
जब से देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार बने हैं तब से जिला प्रशासन खालसा सक्रिय नजर आ रहा है
जी हां खुद जिलाधिकारी आर राजेश कुमार लगातार निर्माण कार्यों के साथ-साथ तमाम विकास योजनाओं की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं और गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर डीएम गाज भी गिरा रहे हैं
अपनी दमदार कार्यशैली के कारण सोशल मीडिया में खूब वाह वाही बटोर रहे हैं आर राजेश कुमार !!
Editor