लंबे समय से आबकारी सचिव और कमिश्नर को लेकर कोर्ट से हो रहे निर्देशों के बाद अब शासन ने भी IAS अधिकारी एल फेनई को प्रमुख सचिव आबकारी बनाया है। अभी तक यह विभाग आईएएस अधिकारी हरिचंद सेमवाल देख रहे थे।
बता दें कि कोर्ट की ओर से पिछले दिनों राज्य सरकार से पूछा गया था कि एक व्यक्ति दो महत्वपूर्ण पदों पर केसे काबिज है। जिसके बाद सचिव व आयुक्त की जिम्मेदारी देख रहे हरिचंद सेमवाल से सचिव का पदभार हटा दिया गया है।
Editor