तो डैकती के 4 घण्टे तक जनपद में ही घूमते रहे बदमाश, फिर भी आसानी से बिना पकड़े सीमा कर गए पार !!

रिलायंस ज्वेलर्स के यहां पड़ी लगभग 20 करोड़ की डैकती में एक बड़ा अपडेट DOON MIRROR को मिला है।

बता दें कि डैकती पड़ने के 3 घण्टे तक शहर में ही खुल्ले आम घूमते रहे सभी डैकत, व लगभग दिन के 2:30 बजे किया उत्तराखंड – हिमाचल सीमा को पार !!

विभागीय सूत्रों के अनुसार बदमाश राजपुर रोड से नया गांव होते हुए लगभग 1:30 बजे योजनाबद्ध तरीके से सहसपुर क्षेत्र पंहुचे। इस बीच बदमाशों ने एक बार कहीं रुक कर अपने कपड़े भी बदले थे। सहसपुर पहुंच कर बदमाशों ने रणनीति के तहत अपने-अपने वाहन सड़क किनारे छोड़ ई- रिक्शा के माध्यम से हरबर्टपुर पंहुचे। जहां से वह हिमाचल की बस में सवार होकर पोंटा पहुंचे।

जहां एक तरफ डैकती पड़ते ही जनपद के कप्तान ने इस घटना को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया था बता दें कि उस वक्त पुलिस के नाक के नीचे ही 4 घण्टे तक शहर के मुख्य मार्गों व जनपद की सीमा में ही खुल्ले आम घूमते रहे बदमाश !!

अब इसको दून पुलिस की लापरवाही कहा जाएगा या VIP ड्यूटी में व्यस्तता, यह निर्णय अब महकमे के उच्चाधिकारियों को लेना है। व मुख्यमंत्री जब इस प्रकरण पर मोनिटरिंग खुद कर रहे हो तो किसी न किसी अधिकारी पर कार्यवाही होना तय माना जा रहा है।