BIG BREAKING – अब 25 साल की IPS सेवा वाले ADG भी बन सकेंगे DGP, UPSC ने जारी की गाइडलाइन !!

DOON MIRROR ब्रेकिंग !!

उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी से इस वक्त की बड़ी खबर !!

UPSC ने समस्त राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र !!

उक्त पत्र में नए DGP हेतु केंद्र को पैनल भेजने की नियमावली (Zone of Consideration) में किया गया बदलाव !!

जिन प्रदेशों में 30 वर्ष की सेवा वाले DG रैंक (लेवल 16) के IPS नही हैं वहां 30 वर्ष की सेवा वाले ADG (लेवल 15) व 25 वर्ष की सेवा वाले ADG का नाम भी पैनल में भेजा जा सकता है।

इस खबर के बाद उत्तराखंड पुलिसिया तंत्र में मानो काफी चर्चाएं होना लाजमी है क्योंकि इसी साल नवंबर में मौजूदा DGP अशोक कुमार रिटायर हो रहे हैं व उनकी जगह नए DGP हेतु उत्तराखंड कैडर का कोई भी अधिकारी DGP व पैनल हेतु एलिजिबल नहीं था।

कयास लगाए जा रहे थे इसी कारण से मौजूद डीजीपी अशोक कुमार को आसानी से एक्सटेंशन मिल जाएगा लेकिन नई गाइडलाइन जारी होने के बाद उक्त तस्वीर अब बदलती नजर आ रही है।