जार्ज एवेरेस्ट में निजी कंपनी द्वारा पर्यटकों से 200 – 200 रुपये वसूलने के लगे आरोप !!

जॉर्ज एवरेस्ट का संचालन कर रही निजी कंपनी पर पर्यटकों ने मनमानी का आरोप लगाया है। गुरुवार को एक महिला पर्यटक का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हलचल है। आरोप है कि कंपनी बिना रसीद दिए 200 रुपये प्रति पर्यटक एंट्री फीस ले रही है। पार्किंग के नाम पर भी मनमानी की जा रही है।

पर्यटन विभाग ने बीते साल एक निजी कंपनी को जॉर्ज एवरेस्ट को लीज पर दिया था। मुख्यरूप से कंपनी को यहां हिमालय दर्शन हेली सेवा का संचालन करना था, जो बंद है। गुरुवार को कुछ पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट घूमने गए थे। यहां मनमाना शुल्क वसूलने के बाद पर्यटकों ने एक वीडियो वायरल कर दिया। महिला का आरोप है कि पैदल चलने की 200 रुपये फीस ली जा रही है। 100 रुपये दोपहिया और 200 रुपये चौपहिया के लिए तय है। यह शुल्क कुछ घंटों का है। मसूरी पर्यटन कार्यालय के प्रभारी हीरालाल आर्या ने बताया कि कंपनी की पूर्व में भी शिकायत मिली है।