रायपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का सूनापन होगा दूर, जल्द ही सुरेश रैना, गंभीर व हरभजन खेलेंगे यह मैच !!

देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर दर्शक क्रिकेट के दिग्गजों को खेलते देख सकेंगे।

नवंबर में यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीन मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने बताया कि लीग के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इस सीजन में देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापत्तनम और सूरत में कुल 19 मैच खेले जाने हैं। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलने वाली सीरीज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

लीग में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्रत्त्ी ने बताया कि बीते सीजन में सुरेश रैना, आरोन फिंच, हाशिम अमला, रॉस टेलर, क्रिस गेल समेत कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लिया था।

स्टेडियम का सूनापन होगा दूर

देहरादून का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के इंतजार में हैं। मैदान में कुछ एक सीरीज को छोड़ दें तो खेल गतिविधियां नहीं के बराबर ही हुई हैं। हाल ही में यहां यूपीएल के मुकाबले खेले गए थे। इससे पहले 2022 में रोड सेफ्टी सीरीज हुई। 25 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को अफगानिस्तान ने अपना होम ग्राउंड भी बनाया था। इसके बाद बांग्लादेश, आयरलेंड और बांग्लादेश देशों की सीरीज यहां खेली गई थी।