एक दिन भी नही टिक पाए मुख्यमंत्री के नए P.R.O
एक तरफ जहां इन सभी PRO के घरों में खुशियों का माहौल था !! वही सुबह होते होते इन सभी को हटाने के आदेश भी जारी हो गए हैं !!!
तीन नए पीआरओ मुलायम सिंह रावत, सत्यपाल सिंह, राजेश सेठी की तैनाती वाला आदेश निरस्त कर दिया गया है !!
सियासी गलियारों में इन PRO को हटाने की चर्चा काफी तेज है !!
सूत्रों का मानना है कि भाजपा हाईकमान की सलाह के बगैर इन PRO को तैनाती दी गयी थी !!
Editor