ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर !!
IAS – IPS ट्रांसफर लिस्ट लग-भग तय !!!
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर !!!
दूसरे राज्य कैडर के 4 आई.ए.एस अधिकारियों को उत्तराखंड के लिए मांगा गया है !!! – सूत्र
साफ छवि व अच्छे परफॉर्मेंस के 4 आई.ए.एस अधिकारियों को उत्तराखंड के लिए मांगा गया है, इन अधिकारियों के पास उत्तराखंड कैडर नही है, पर इन्हें डेपुटेशन पर उत्तराखंड लाने की चर्चा तेज है
दिल्ली में एक वरिष्ठ आई.पी.एस से भी मुलाकात हो सकती है दिल्ली गए एक अधिकारी की !! – सूत्र
सूत्र कहते हैं कि कल रात दिल्ली में मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर लिस्ट पर अंतिम मुहर लगा दी है !!
ट्रांसफर लिस्ट बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री कोर टीम के अफसर साथ लेकर गए हैं !!
ट्रांसफर लिस्ट हेतु परफॉर्मेंस व साफ छवि मानक रखा गया है !!
अब देखना होगा कि ऊँट किस करवट बैठता है
Editor