पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग किये बगैर कई बने ASI, RTI में हुआ खुलासा !!

उत्तराखंड पुलिस विभाग में हाल ही में हेड कॉन्स्टेबल व अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए कई कर्मचारियों में से कुछ ऐसे भी कर्मचारी है जिन्हें पिछले पद (हेड कांस्टेबल) की ट्रेनिंग करे बगैर अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत कर दिया गया।

DOON MIRROR की RTI में यह खुलासा हुआ है कि पुलिस विभाग ने 21 ऐसे हेड कॉन्स्टेबलों को पदोन्नत किया है जिन्होंने मूल प्रशिक्षण प्राप्त नही किया है व 122 ऐसे हेड कॉन्स्टेबल है जिन्होंने व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त नही किया था।

IG कार्मिक विम्मी सचदेवा ने उक्त प्रकरण में DOON MIRROR से बात करते हुए बताया कि ट्रेनिंग सेंटर की कैपेसिटी पूरी होने के कारण व तत्तकालीन ट्रेनिंग बैचों में जगह न होने के कारण सम्भवतः यह कर्मचारी ट्रेनिंग से छूट गए होंगे।

अब सवाल यह खड़ा होता है कि जहाँ एक तरफ अधिकतर हेड कॉन्स्टेबलों ने अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति से पहले ट्रेनिंग पूरी की है वंही अब इन 21 कर्मचारियों का पुलिस विभाग क्या करेगा ?