चमोली से बड़ी खबर, करंट लगने से पुलिस दरोगा सहित 15 लोगों की मृत्यु की खबर !!

उत्तराखंड के चमोली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़े हादसे की खबर है। यहां करंट लगने से 15 लोगों की मौत की सूचना है।

वहीं, कई लोगों के झुलसने की सूचना है। घायलों को पीपलकोटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद हैं। सीएम धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर बने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइड पर एक ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आने की खबर सामने आ रही है।

हादसे में उत्तराखंड पुलिस के पीपल कोटि चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत सहित 2 होमगार्ड जवानों की मृत्यु की भी खबर।