आधी बात जाने क्यों कर रहे हैं कुछ बुद्धिजीवी खाकी को बदनाम, आखिर क्या है उनका मकसद !!

जी हां आज सुबह से एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है !!

इसी तस्वीर को कुछ लोग आधे अधूरे ज्ञान के साथ वायरल कर रहे हैं व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं !!

आधी बात जाने क्यों कर रहे हैं कुछ बुद्धिजीवी खाकी को बदनाम, आखिर क्या है उनका मकसद

शुक्रवार को कांग्रेस युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा गैहराव किया गया। पुलिस अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही थी और बैरागैटिंग लगा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विधानसभा जाने से रोक रही थी।

उसी बीच उत्पात और उपद्रव मचाने की मंशा से कुछ नौजवान पुलिस से भिड़ गए !!

आलम यह था कि पुलिस से पहले धक्का-मुक्की की गई और फिर पुलिस पर हमला बोल दिया गया।

फेसबुक पर अमित तोमर द्वारा डाली गई पोस्ट के अनुसार ” जिस शख्स को पीड़ित बताने और पुलिस को दमनकारी दिखाने की कोशिश की जा रही उसका नाम अभिनव थापर है। यह जनाब कांग्रेस के बड़े नेताओं के करीबी बताये जाते है। जब कांग्रेसी भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया तो वहां तैनात इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने उन्हें रोका जिसपर उक्त अभिनव थापर ने तैश में आकर इंस्पेक्टर होशियार सिंह को थप्पड़ मार दिया तथा उनके साथ मारपीट की। पुलिस पर हमला होता देख शहर कोतवाल रितेश शाह ने आकर उक्त अभिनव थापर को पकड़ लिया। अब इसे लेकर कुछ लोग छाती पीट रहे है और उत्तराखंड पुलिस की छवि को धूमिल करने की फर्ज़ी कोशिश में है। “

सवाल यह है कि क्या अब पुलिस अपनी आत्म रक्षा भी नही कर सकती ??

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में इक्का दुक्का लोग जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं वहीं काफी लोग पुलिस का समर्थन कर रहे हैं !!